Adsense

#JaunpurLive : युवक की मोबाइल छीनकर उचक्के फरार



थानागद्दी (जौनपुर) केराकत कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी वाया गरखडा मार्ग पर नाऊपुर गांव में सारे राह युवक से मोबाइल छीनकर उचक्के फरार हो हए।
रविवार की देर शाम नाऊपुर गांव निवासी चंद्रकेश सिंह झूला फैक्ट्री के पास खेल के मैदान से साइकिल से घर लौट रहा था।किसी का काल आया फोन निकाल कर जैसे ही बात करने लगा।तभी सिंधौरा की तरफ से बाइक सवार उचक्के पीछे से आये और मोबाइल छीनकर थानागद्दी की तरफ फरार हो गए।जब तक युवक शोर मचाना शुरू किया तबतक उच्चक्के आंख से ओझल हो गए।पीड़ित युवक ने स्थानीय पुलिस चौकी पर सूचना दिया।

Post a Comment

0 Comments