Adsense

#JaunpurLive : लखीमपुर खीरी में महिला के साथ छेड़खानी के मामले को लेकर योगी आदित्यनाथ का फूंका गया पुतला

 

लखीमपुरखीरी। जगदीशपुर सपा नेता  रजनीश मिश्रा  सपा नेता के नेतृत्व में,प्रदेश में बढ़ती गुंडागर्दी व अपराध  और जिला पंचायत पंचायत चुनाव और ब्लाक प्रमुख के चुनाव  में भाजपा के गुण्डो द्वारा की गई  लखीमपुर खीरी में महिलाओं के साथ छेड़ छाड़ और योगी आदित्यनाथ की पुलिस की मनमानी तथा लोकतंत्र की हत्या करने को लेकर योगी सरकार का पुतला दहन किया गया जगदीशपुर में  और सरकार विरोधी नारे लगाए गए  ,इस घटना पर   जनता के  लोगो में काफी आक्रोष  देखने को मिल रहा है,
सपा नेता रजनीश मिश्र ने कहा कि जिस तरह से योगी की नपुंशको की तरह पंचायत चुनावों में भाजपा के इशारे पर सपा प्रत्याशियों के साथ जोर जबरजस्ती  व प्रशासन के इशारे पर लाखी असलाह चलाया जा रहा है बहुत ही निंदनीय है  समाजवादी सरकार आने पर किसी को बक्शा नही जाएगा जितने भी नौकर शाह है,वो इस बात को बकायदा याद रखे इस घटना से प्रदेश में जंगलराज कायम है आज भाजपा सरकार में कोई सुरक्षित नहीं है दिनदहाड़े प्रत्याशीयों पर असलहा चलाया जा रहा बहु बेटियों को  इज्जत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है यह बहुत ही निंदनीय  है 
युवा नेता राकेश सैन शर्मा ने कहा की जिस हिसाब से पंचायत चुनाव में जीत पाने के लिए महिलाओं को सर्व परी का दर्जा देने और उनकी सुरक्षा की बात करने वाली योगी की सरकार ने जो ना मर्दो वाला काम किया है महिलाओं की साड़ी खींच कर देश की महिलाओ को अपमानित किया है यही महिलाए 2022  के चुनाव में इन्हे जवाब देने का कार्य करेंगी लखीमपुर खीरी  में जो भी अपराधी हैं उनको जल्द से जल्द सजा दिया जाए नहीं तो लोग सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे 
 पुतला फुंकने में अमित यादव, पीयूष यादव अरशद अली , प्रियांशु यादव, सलमान खान, धीरज विश्वकर्मा , सुभम साहू, मोहम्मद कैफ रहे ।

Post a Comment

0 Comments