सड़क हादसे में गांव के तीन लोगों सहित दो रिश्तेदार की मौत, एक घायल
परिजन का रो रोकर बुरा हाल
सिकरारा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के बाकी गांव में मंगलवार को जलालपुर थाना क्षेत्र के त्रिलोचन में हुए सड़क दुर्घटना में पांच की मौत व एक के घायल से मातम पसरा हुआ है। किसी को विश्वास नहीं हो रहा कि सड़क दुर्घटना ने ऐसी आफत गिराई कि ताउम्र भुलाया न जा सकेगा। गांव के घरों के चूल्हे नहीं जले। लोग उस मंजर को नहीं भूल पा रहे, जब उनके प्रियजनों की लाश आंखों के सामने थी और वे बेबस बने हुए थे। गांव की महिलाएं पीड़ित परिवारों के घर पहुंचकर ढांढस बंधाने में जुटी थीं तो पुरुषों की जुबां पर हादसे का जिक्र था। हर कोई नियति की क्रूरता को कोस रहा था। जलालपुर थाना क्षेत्र के त्रिलोचन मकड़ा बाईपास के पास मंगलवार की सुबह बारातियों से भरी ब्रेजा और ट्रक में आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में दो सगे भाइयों समेत एक ही गांव के 3 लोग और सरायडिंगुर मुंगरबादशापुर निवासी 2 रिश्तेदार मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक किशोर की हालत नाजुक है। उसे ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। इसकी खबर पहुंचने के बाद से ही पूरा गांव सदमे में है। मंगलवार की शाम पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचा। कुछ देर रोकने के बाद सभी शवों को एक साथ में ले जाकर दाह संस्कार कर दिया गया। हादसे में किसी ने पिता, पति और बेटा खो दिया है तो किसी का दोस्त बिछड़ गया। हृदय विदारक घटना से मर्माहत ग्रामीण एक-दूसरे को साहस बंधाने में खुद को असहज महसूस कर रहे थे। आलम यह रहा कि पूरे गांव में मातमी सन्नाटा रहा। हादसे के शिकार बृजेश कुमार सिंह उर्फ नन्हकऊ सिंह 45 पुत्र स्व. गोरखनाथ सिंह, सास्वत सिंह उर्फ छोटू 14 पुत्र सुनील सिंह के घर आसपास ही हैं। यहीं से चंद कदम की दूरी पर हौसला प्रसाद मिश्रा 54 पुत्र त्रिवेणी प्रसाद मिश्र का भी मकान है। वहीं रिश्तेदार अनुग्रह सिंह 17 पुत्र विवेक सिंह, प्रभुदेव सिंह 14 पुत्र विवेक सिंह निवासी सरायडिंगुर मुंगराबादशाहपुर दोनों सगे भाई हैं। वे भी ब्रेजा कार में सवार होकर बांकी गांव रिश्तेदारी में आ रहे थे। यहीं से सुबह अपने घर सरायडिंगुर जाते। हादसे में घायल राजवीर सिंह 18 पुत्र सूरज सिंह निवासी बांकी की हालत नाजुक बनी हुई है जिसका इलाज ट्रामा सेंटर बनारस में चल रहा है। गांव में सिर्फ सिसकियां ही सुनाई दे रही है। वहीं शोक संवेदना व्यक्त करने के लिये लोगों की आवाजाही जारी रही।
0 Comments