शाहगंज/जौनपुर । क्षेत्र के बिजेथुआ महाबीरन दर्शन करने गया युवक घर लौटते समय पिपरौल बाजार समीप साइकिल सवार को बचाने के चक्कर मे अनियंत्रित बाइक पलटने से युवक की हालत गंभीर हो गयी मौके पर मौजूद स्थानीय नागरिको ने पुलिस को सूचना देकर उपचार के लिए स्थानीय सामुदायीक स्वास्थ केंद्र मे भर्ती कराया। जहां चिकित्सको ने उपचार के दौरान मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीमा जनपद आजमगढ के फूलपुर थाना क्षेत्र के ईशापुर गांव निवासी शोभनाथ यादव का (20)वर्षीय पुत्र अंकित यादव मंगलवार की तडके घर से बाइक पर सवार होकर बजरंग बली का दर्शन करने बिजेथुआ महाबीरन गया था ।दर्शन कर घर लौटते समय पिपरौल बाजार समीप साइकिल सवार को बचाने मे अनियंत्रित होकर बाइक पलटने से हालत गंभीर हो गयी।मौके पर मौजूद स्थानीय नागरिकों ने पुलिस को सूचना दिया।सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने अंकित के परिजनो को सूचना देकर उपचार के लिए स्थानीय सामुदायीक स्वास्थ केंद्र मे भर्ती कराया जहां चिकित्सको ने उपचार के दौरान अंकित को मृत घोषित कर दिया।मौत की खबर सुनकर परिजनो मे कोहराम मच गया वही पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।
0 Comments