#JaunpurLive : लालता चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेसियों नें सौंपा ज्ञापन

#JaunpurLive : लालता चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेसियों नें सौंपा ज्ञापन


एक माह में कार्यवाही न होने पर उग्र प्रदर्शन की दी चेतावनी
केराकत,जौनपुर। स्थानीय ब्लॉक अध्यक्ष लालता चौधरी के नेतृत्व में तीन सुत्री माँगों को लेकर कांग्रेसियों नें भारी संख्या में प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के नाम एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी केराकत चन्द्र प्रकाश पाठक को सौंपा। माँग पत्र में लिखा गया है कि माझीघाट लखनऊ राजमार्ग में खुज्झी मोड़ से सरायबीरु  चौराहे तक इतनें गड्ढे हैं कि आये दिन दुर्घटना हो रही है और केराकत मुख्यालय से केराकत रेलवे स्टेशन तक रोड गड्ढों में तब्दील हो गई है। बारिश होनें पर पैदल व दो पहिया वाहन चालकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है तथा केराकत नगर में सडक़े  अतिक्रमण के कारण संकरी हो गई हैं जिससे आये दिन सड़क पर लड़ाई झगड़ा होता है जिसपर न तो चेयरमैन का नतो क्षेत्रीय विधायक का ध्यान जा रहा है। यदि एक महीने के अन्दर समुचित कार्यवाही नहीं होती है तो हम कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़क पर उग्र प्रदशर््ान करनें के लिए बाध्य होंगे। इस अवसर पर सूरज सिंह राजपूत अनिल सोनकर गांगुली, क्षअय चौरसिया, खुशर््ाीद आलम खाँन, तबरेज खाँन, आशीष यादव, ताज खाँन, डाक्टर अमरबली भास्कर, फिरतू राम आदि लोग उपस्थित रहे।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534