#JaunpurLive : पुलिस से हाथापाई के आरोपितों का चालान

#JaunpurLive : पुलिस से हाथापाई के आरोपितों का चालान


चंदवक,जौनपुर। स्थानीय थाना परिसर में पुलिस से हाथापाई करने वाले अनुसूचित जाति के नामजद पांच आरोपितों जियालाल,अभिषेक,आदिल,निवासी भगतौली,विशाल चौधरी निवासी बहुरा, दीपक कुमार निवासी नेवादा थाना खानपुर गाज़ीपुर को पुलिस ने चालान न्यायालय भेज दिया। जबकि तीन अन्य आरोपित राकेश कुमार सिंह प्रधान निवासी बड़वा,सुभाष यादव प्रधान बलरामपुर,नीरज सिंह निवासी पड़रछा अभी तक फरार चल रहे है जिनकी तलाश में पुलिस जगह जगह दबिश दे रही है। गांव व आसपास पुलिस ऐहतिहातन चक्रमण कर रही है। गौरतलब हो कि बुधवार आधीरात भगतौली गांव निवासी अभिषेक कुमार राम द्वारा लूट की झूठी सूचना देने के आरोप में पीआरबी पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया था। उसके परिजनों ने पीआरबी पुलिस पर मारने पीटने का आरोप लगाते हुए थाना परिसर में हाथापाई कर ली। जिसके आरोप में पुलिस ने अभिषेक के पिता,दो भाई,दो रिस्तेदारों के अलावा गांव के प्रधान राकेश सिंह, बलरामपुर के प्रधान सुबास यादव व नीरज कुमार सिंह निवासी पड़रछा को आरोपित करते हुए मुकदमा दर्ज किया था।


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534