सरायख्वाजा,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के कोहड़ा गांव में एक वृद्ध ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी होने पर उप निरीक्षक ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लाल बहादुर सिंह 65 वर्ष गुरु वार की शाम को भोजन के बाद सोने चले गए। सुबह दरवाजा नहीं खुला तो परिजन परेशान हो गए किसी तरह दरवाजे को तोड़कर देखा तो रस्सी के सहारे शव झूल रहा था। आनन-फानन में लोगों ने शव को नीचे उतारा लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी। किसी ने जानकारी उप निरीक्षक बृजेश कुमार गुप्ता को दी उन्होंने मयफोर्स पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पौत्र वि·ाजीत सिंह की शिकायत पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। घटना का कारण परिवारिक कलह बताया गया है।
0 Comments