#JaunpurLive : श्री दुर्गा क्रिकेट टूर्नामेंट टीम ने जीता फाइनल मुकाबला

#JaunpurLive : श्री दुर्गा क्रिकेट टूर्नामेंट टीम ने जीता फाइनल मुकाबला



ठाणे: कलवा (पूर्व) के भास्कर नगर झोपड़पट्टी में रहते हुए भी होनहार बच्चे चाहे जिस व्यवस्था में जीवनयापन कर रहे हैं किन्तु वे अपनी प्रतिभा को निखारने में लगे रहते हैं। ठीक उसी व्यवस्था के अधीन गरीब परिवार में रहते हुए शिक्षा के साथ-साथ क्रिकेट टूर्नामेंट में भी अपनी प्रतिभा का आकर्षण दिखा रहे शुभम् सत्यदेव प्रजापति " श्री दुर्गा क्रिकेट टूर्नामेंट टीम " के सभी खिलाड़ी मित्रों के साथ रहकर सभी प्रतियोगिता को जीत दिलाने में कामयाब है। कलवा पश्चिम के सहकार विद्यालय के खारलेन मैदान में 25 जुलाई 2021 से कलवा विधानसभा के विधायक जितेन्द्र अह्वाड के सानिध्य व आयोजन में बच्चों का हौसला बढाने हेतु " संघर्ष चषक " मंच के अधीन प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ जिसमें मुंबई,नवी मुंबई व ठाणे की कुल 8 टीम ने भाग्य आजमाया,जिसमें पहले दिन के खेल समाप्ति पश्चात 4 टीम दूसरे दिन 25 जुलाई 2021 को सेमी फाइनल में खेलते हुए, फाइनल मुकाबले में दो टीम आयी।श्री दुर्गा क्रिकेट टूर्नामेंट टीम ने चार ओवर में 68 रन का लक्ष्य रखा।जवाब में ज्वालीव्वाय टीम मुंब्रा टीम ने बडी परिश्रम करने के बाद भी चार ओवर में सिर्फ 30 रन बना पायी।श्री दुर्गा क्रिकेट टूर्नामेंट टीम विजेता बनी जिसमें सभी प्रतिभागियों को सम्मान पुरस्कार व मानधन 33,000 मिला।मैन ऑफ द मैच व मैन आॅफ द सीरीज अक्षय सिंह को दिया गया।विजेता टीम का प्रतिभागी शुभम् सत्यदेव प्रजापति को मानधन व सम्मान पत्र से नवाजा गया।यह जानकारी शुभम ने दी।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534