भायंदर: प्रभाग क्रमांक 2 आरएनपी पार्क, राहुल पार्क , चंदन पार्क , आशा नगर , जेसल पार्क ,नवघर रोड , बीपी रोड , बंदर वाड़ी सभी परिसरों के निवासियों को करोना वैक्सीन के टीकाकरण में हो रही अनियमितता तथा लोगों को समय पर वैक्सीन न मिल पाने के कारण या जरूरतमंदों को वैक्सीन की आपूर्ति व्यवस्था उचित ढंग से नहीं होने के कारण को लेकर के सभागृह नेता रोहिदास पाटील , नगर सेवक मदन सिंह , प्रभाग समिति सभापति मीना कांगणे ने वैद्यकीय उपायुक्त शिंदे से मिलकर के तथा डॉ प्रकाश जाधव व डॉक्टर अंजली पाटील से इन सभी विषयों पर विस्तृत चर्चा की । उन लोगों ने आश्वासन दिया कि 60 साल के ऊपर के बुजुर्गों के लिए विशेष कैंप लगाया जाएगा व ऐसे मरीजों जो बिस्तर से नहीं उठ सकते हैं उनके लिए भी अलग से मोबाइल वैन की व्यवस्था की जाएगी तथा हर किसी नागरिक को समय पर वैक्सीन मिलेगी इसका उन्होंने आश्वासन दिया।
Tags
recent