Adsense

#JaunpurLive : आक्रोशित भाजपा जनों ने कोतवाली में दिया धरना

#JaunpurLive :  आक्रोशित भाजपा जनों ने कोतवाली में दिया धरना


बदलापुर जौनपुर । स्थानीय थाना क्षेत्र के भलुवाही गांव में जमीनी विवाद पर भाजपा के कार्यकर्ता साहबलाल चौधरी की गिरफ्तारी से नाराज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ बदलापुर कोतवाली परिसर में धरना प्रदर्शन करते हुए जमकर नारे बाजी की।कार्यकर्ता क्राइम इंस पेक्टर के निलंबन की जिद पर अड़े रहे।क्षेत्रधिकारी व कोतवाल ने कार्य कर्ताओं को बहुत समझाने काप्रयास किया किन्तु कार्यकरता अपनी जिद पर अड़े रहे।
   बताते चलें कि नगर पंचायत वार्ड5 भलुवाही ग्राम में अमरनाथ चौधरी व साहब लाल चौधरी का जमीनी विवाद चल रहा था।लालसाहब जमीन में निर्माण कार्य करवा रहे थे।अमरनाथ एतराज जताते हुए पुलिस को सूचित किया।मौके पर पहुंची पीआरबी ने दोनों पक्षों को कोतवाली लायी।साहब लाल के मुताबिक क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर हरिनाथ भारती ने मोबाईल छीनकर मारापीटा और गंदी गालियां दी।खबर लगते ही भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता थाने में एकत्रित हो गये और नारा-बाजी करते हुए कोतवाली परिसर में धरना दे दिया।कार्यकर्ताओ का कहना है कि कार्यकर्ता से अभद्रता करने वाले इंस्पेक्टर को तत्काल निलंबित किया जाय।
     क्षेत्रधिकारी से जानकारी लेनेपर क्षेत्राधिकारी चोब सिंह ने कहाकि यह हमारे अधिकार क्षेत्र से बाहर है।इसकी सूचना उच्च अधिकारी को दे दी गयी है।इस अवसर पर गंगा सिंह विनोद शर्मा अखिल मिश्रा पंकज मिश्रा अनिल सिंह अशोक सिंह सत्यम मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments