केराकत,जौनपुर । परिजनों की डांट डपट और ताना मेहना से क्षुब्ध एक किशोरी ने बीती रात अपने घर में फांसी लगा ली। घटना से घबराए परिजन अपने शुभचिंतकों की मदद से शव के अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे कि मौके पर पुलिस पहुंच गई। और शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के सहुरा गांव का है। गांव के बच्चे लाल उर्फ फक्कड यादव की 21 वर्षीया अविवाहित बेटी रचना छोटी छोटी बात पर परिजनों की ताना मेहना और डांट डपट से क्षुब्ध रहती थी।
कल भी किसी बात पर परिजनों ने डांट दिया तो उसने अपने कमरे में फांसी लगा ली। घटना से परिजन घबरा गए और गांव के अपने शुभचिंतकों की राय मशविरा पर रात में ही उसके दाह संस्कार की तैयारी कर रहे थे।
कि इसी दौरान गांव के किसी व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दे दी। कोतवाली पुलिस ने घर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिजन दुःखी हैं।
0 Comments