Adsense

#JaunpurLive : जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट , चार घायल



शाहगंज/जौनपुर । क्षेत्र के दो अलग अलग गांव मे जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना मे चार लोग घायल हो गये सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने सभी को उपचार के लिए स्थानीय सामुदायीक स्वास्थ केंद्र मे भर्ती कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के रसूलपुर गांव मे बच्चो को लेकर हुए विवाद मे पट्टीदारों ने सोमवार  की देर रात लाठी डंडे से सुशीला यादव (50)पत्नी फूलचंद्र यादव व सुसमा यादव (27)पत्नी अजीत यादव को पीटकर घायल कर दिया।वही सुरिश गांव मे मामुली विवाद को लेकर हुई मारपीट मे पट्टीदारो ने लाठी डंडे से राधेश्याम (48)पुत्र नेबुलाल व गुलशन (27)पुत्र राधेश्याम को पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया पिडिता की सूचना पर पहुची कोतवाली पुलिस ने सभी को उपचार के लिए स्थानीय सामुदायीक स्वास्थ केंद्र मे भर्ती कराया।

Post a Comment

0 Comments