मुंबई: उत्तर मध्य मुंबई , कांग्रेस (अल्पसंख्यक विभाग) के जिलाध्यक्ष कय्युम तांबोली ने आम लोगों की परेशानियों को देखते हुए मुंबई की लोकल ट्रेनों को सबके लिए शुरू करने की मांग की है। कय्युम तांबोली ने कहा कि पिछले डेढ़ वर्षो से चल रहे लॉकडाउन के चलते लोकल ट्रेनों द्वारा ड्यूटी करने वाले लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। छोटी-छोटी नौकरी करने वाले लाखों लोग, लोकल ट्रेनों में यात्रा करने की इजाजत नहीं मिलने के कारण अर्थ उपार्जन नहीं कर पा रहे हैं । उनका पूरा परिवार भूखमरी की कगार पर खड़ा हो गया है। ऐसे सभी लोगों को वैक्सीन लगवाकर लोकल ट्रेनों में यात्रा करने की इजाजत दी जाए ताकि उनका परिवार भुखमरी के संकट से बच सकें।
0 Comments