Adsense

#JaunpurLive : केराकत तहसील पहुँचें जिला जज

#JaunpurLive :  केराकत तहसील पहुँचें जिला जज


ग्राम न्यायालय की किया जाँच, अधिवक्ता संघ मिले,तहसील परिसर में न्यायालय बनाये जाने का किया अपील
केराकत,जौनपुर। जिला जज मदन पाल जी ग्राम न्यायालय के लिए केराकत तहसील पर आए जहां पर केराकत अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राजमणि यादव के नेतृत्व में संघ जिला जज से मिलकर ग्राम पंचायत में प्रस्तावित ग्राम न्यायालय का विरोध दर्ज कराया और अधिवक्ताओं ने मांग किया कि केराकत तहसील परिसर के आसपास ही ग्राम न्यायालय होना चाहिए।अधिवक्ताओं द्वारा स्थानीय नॉर्मल स्कूल के पास जिला परिषद की जमीन व थाने के पीछे नवीन परती की जमीन पर ही ग्राम न्यायालय का निर्माण कराया जाये जिससे सभी अधिवक्ताओं को न्याय प्रक्रिया में सहूलियत मिल सके और जिला जज द्वारा कहा गया कि धारा 323 व 504 आप लोग ग्रामीण न्यायालय से दाखिल कर सकते हैं।इस मौके पर ग्राम न्यायालय के जज मनु गुप्ता जी व अधिवक्ता प्रतिमंडल तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजमणि यादव,महामंत्री मुकेश शुक्ला,नमः नाथ शर्मा,महेंद्र शंकर पांडे, अनिल सोनकर गांगुली आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments