35 दिन तक चला अधिवक्ताओं का आंदोलन
शाहगंज,जौनपुर। 25 जून को तहसील मुख्यालय पर अधिवक्ता समिति के पूर्व महामंत्री रवि प्रकाश श्रीवास्तव से उप जिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय में कहासुनी को लेकर विवाद हो गया था। जिसमें पूर्व महामंत्री से बदसलूकी किए जाने से खफा अधिवक्ताओं ने एसडीएम के स्थानांतरण की मांग को लेकर उनके कार्यालय व न्यायालय का बहिष्कार करते हुए आंदोलन शुरू किया था। गुरु वार को अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी कार्यालय पर हुई बैठक में एसडीएम राजेश कुमार वर्मा ने अधिवक्ताओं के समक्ष सार्वजनिक रूप से दुव्र्यवहार पर खेद प्रकट करते हुए गतिरोध समाप्त करने की अपील की। इसके उपरांत अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राजदेव यादव ने संघ के लोगों से वार्ता कर सर्वसम्मति से आंदोलन समाप्त करने का निर्णय लिया। इस अवसर पर लालचंद गौतम, लालता प्रसाद यादव, बेचई सिंह, समर बहादुर यादव, मोहम्मद सामरिक, राजीव सिंह डब्लू रामसहाय यादव, नवल किशोर, कफील अहमद आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
0 Comments