Adsense

#JaunpurLive : भाजपा की मंजू सिंह ने सपा की सरिता यादव को हराया



शाहगंज । सोंधी सै भाजपा प्रत्याशी श्रीमती मंजू सिंह पत्नी अजय सिंह क्षेत्र पंचायत प्रमुख निर्वाचित हुईं हैं उन्होंने सपा की सरिता यादव को पराजित किया है। कुल155मत पडे। 90मत मंजू सिंह पत्नी अजय सिंह व सपा को 62मत मिले जब कि 3 मत निरस्त्र हो गया।करंजाकला क्षेत्र प्रमुख चुनी गयी पूनम यादव पत्नी सुनील कुमार यादव।पूनम यादव राज्यमंत्री गिरीशचंद्र यादव की भयेहू है।पूनम यादव को 84मत जबकि की सपा प्रत्याशी को 25 वोट मिलें हैं 2 मत अवैध हुए। करंजाकला क्षेत्र में कूल 113 मतों में से 111 वोट पड़े ह़ैं ।

Post a Comment

1 Comments

  1. Congrats Punam ji, we expect from you that you will discharge your duties with very transperant manner..

    ReplyDelete