जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के अहमदपुर गांव निवासी वरिष्ठ पत्रकार राम सिंगार शुक्ला तथा एक समाचार-पत्र के स्थानीय संपादक प्रकाश चंद्र शुक्ला के घर कोबरा सांप पूरी रात आतंक मचाता रहा। घर के सभी सदस्य घर के बाहर निकल आये और रात भर दहशत के साये में जागते रहे। जानकारी के अनुसार एक ग्रामीण ने क्षेत्र के मिसिरपुर गांव निवासी लल्लन महाराज को सूचना दिया। सूचना मिलने पर लल्लन महाराज आये और सांप को पकड़कर बाहर ले आये। वह सांप कोबरा था। सांप के पकड़े जाने के बाद परिवार के सदस्यों ने राहत की सांस ली।
जेएनपी फोटो- 02
0 Comments