#JaunpurLive :टीपू सुल्तान के नाम पर गार्डन का नाम रखना हिंदवी स्वराज का अपमान–उदय प्रताप सिंह



मुंबई: बृहन्मुंबई महानगरपालिका में गोवंडी में एक गार्डन का नाम टीपू सुल्तान के नाम पर रखने के प्रस्ताव का कड़ा विरोध करते हुए मुंबई भाजपा प्रवक्ता उदय प्रताप सिंह ने कहा कि हिंदुओं की सरेआम हत्याएं कराने वाले टीपू सुल्तान के नाम पर गार्डन का नाम रखना महाराष्ट्र तथा हिंदवी स्वराज के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान होगा। धर्मांतरण के लिए टीपू सुल्तान द्वारा किए गए अत्याचार, हिंदू महिलाओं के साथ किए गए दुर्व्यवहार को देखते हुए भाजपा ने हमेशा टीपू सुल्तान का विरोध किया है। उदय प्रताप सिंह ने कहा कि वीर मराठाओं का कट्टर दुश्मन रहे टीपू सुल्तान के नाम पर गार्डन का नामकरण शर्मनाक कदम होगा। महापौर किशोरी पेडणेकर से अपील करते हुए उदय प्रताप सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र की गरिमा और हिंदुओं के स्वाभिमान को गिराने से बाज आएं। उदय प्रताप सिंह ने कहा कि हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे ने आजीवन जिस टीपू सुल्तान का विरोध किया ,आज उन्ही की पार्टी के लोग टीपू सुल्तान की पैरवी कर रहे हैं। इससे बड़ा दुर्भाग्य और क्या हो सकता है । ज्ञातव्य है कि समाजवादी पार्टी की नगरसेविका रुखसाना सिद्दीकी ने गोवंडी में एक गार्डन का नाम टीपू सुल्तान के नाम पर रखने का प्रस्ताव रखा परंतु भाजपा तथा हिंदू संगठनों केकड़े विरोध को देखते हुए उद्यान का काम अधूरा होने का हवाला देकर फिलहाल नाम पर फैसला टाल दिया गया है।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534