जौनपुर: खुटहन कस्बा स्थित एक निजी प्रतिष्ठान पर मंगलवार को समारोह आयोजित कर भाजपा से नव निर्वाचित ब्लाक प्रमुख बृजेश यादव को समरस फाउंडेशन मुम्बई के राष्ट्रीय महासचिव व वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पाण्डेय ने स्मृतिचिह्न और अंगवस्त्रम् देकर सम्मानित किया।
बतौर मुख्य अतिथि श्री पांडेय ने कहा कि युवा शक्ति ही आज देश को नित नया आयाम दे रहा है। स्थानीय विकास खंड की बागडोर भी एक होनहार और तेज तर्रार युवक के हाथ में सौंपी जाने से यह तय है कि यहां का विकास ऊचाइयों के चरम तक अवश्य पहुंचेगा। उन्होंने सभी क्षेत्रपंचायत सदस्यों को आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि उनकी दूरदर्शिता को हम नमन करते है। मतदाताओं ने सकारात्मक अनुभव का परिचय देते हुए उस ब्यक्ति को अपना नेता चुना, जो सत्तारूढ़ दल में गहरी पैठ रखता है। केंद्र और राज्य के साथ साथ खुद के बल पर अन्यो की तुलना में वह कई गुना अधिक विकास कार्य कराने में सक्षम है। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी प्रकाश यादव तथा संचालन पप्पू सिंह ने किया। इस मौके पर भाजपा के शाहगंज बिधान सभा संयोजक नरेन्द्र उपाध्याय, जिला मंत्री प्रेमचंद्र तिवारी, सुरेंद्र यादव, सुरेश साहू, बीरेन्द्र वनवासी, अजय बिंद, प्रवेश कुमार आदि मौजूद रहे।
0 Comments