केराकत,जौनपुर। स्थानीय कोतवाली परिसर में प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन की अध्यक्षता में आगामी बकरीद व सावन के पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये मंगलवार की शाम शांति समिति की एक बैठक सम्पन्न हुई।बैठक में आगामी त्योहारों में होने वाली दिक्कतों के बारे में अधिकारी व सम्मानित जनों के साथ वार्ता की गई जिसमें अधिकारियों ने सभी को आश्वस्त करते हुए सभी दिक्कतों का निस्तारण करनें का पूर्णरूप से आश्वासन दिया।इसके अलावा त्योहारों पर बिजली पानी साफ सफाई पर भी वार्ता हुई।अधिकारियों ने सभी सम्मानित लोगों से त्योहारों को खुशी खुशी व भाईचारे के साथ मनाने की अपील किया।इस मौके पर कोतवाल द्वय दिग्विजय सिंह,सबइंस्पेक्टर अजय शर्मा,डॉक्टर बहादुर अली खान,डॉक्टर आदिल,हेलाल कमेटी के अध्यक्ष पप्पू भाई,प्रदीप पिंकू,क़याम खान,राजू उपाध्याय, मनोज कमलापुरी,मोहर्रम अली,के अलावा नगर व क्षेत्र के प्रधान व सम्मानित जन उपस्थित रहे।
0 Comments