Adsense

#JaunpurLive : ट्रेन से कट कर वृद्ध ने दी जान



धर्मापुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के जौनपुर-औड़िहार रेल खंड पर हनुआडीह गांव के पास मंगलवार की शाम ट्रेन से कट कर एक 65 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र के भोगीपट्टी गांव के दलित बस्ती निवासी कंचन राम के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शाम करीब साढ़े पांच बजे सुहेलदेव एक्सप्रेस ट्रेन गाजीपुर से दिल्ली जा रही थी। ट्रेन आता देख वृद्ध रेल लाइन पर जाकर बैठ गया। जिससे ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गयी। ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंचे एसओ श्रीप्रकाश राय, उपनिरीक्षक लालता प्रसाद ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार मृतक की जेब से दवा की पर्ची बरामद हुई।

Post a Comment

0 Comments