Adsense

#JaunpurLive : चाची के साथ अवैध सम्बन्ध का आरोप, थाने में घंटो चली पंचायत



केराकत ,जौनपुर । स्थानीय क्षेत्र के एक गांव में चाचा ने अपने ही सगे भतीजे के पत्नी के साथ अवैध सम्बन्ध का आरोप लगाकर थाना में पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद थाने में ही घंटो चली पंचायत के बाद सुलह पर बात खत्म हो गयी। सुलह के बाद दोनों पक्षों ने राहत की सांस ली। 
बताया गया है कि गुरूवार की सुबह थाना में पहुंचा पति ने अपनी पत्नी के ऊपर आरोप लगाया कि उसकी पत्नी का उसके भतीजे के साथ अवैध सम्बन्ध है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपित को थाने लेकर आयी जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच थाने में पंचायत होने लगी। पंचायत में अवैध सम्बन्ध का आरोप लगाने वाले व्यक्ति ने अपनी पत्नी को‌ छोड़ने की बात कहने लगा। पत्नी ने पति के आरोपों का खण्डन करते हुए उससे सबूत की मांग की। जिस पर पंचायत के अंत में में पति ने कहाकि वह अपनी आंखो से नहीं देखा है लेकिन  लोगों की सुनी सुनाई बातों पर विश्वास करके भतीजे पर आरोप लगाया। जिसके बाद मामले का पटाक्षेप हुआ। दोनों पक्षों के बीच सुलह हो गया। सुलह के बाद दोनों पक्ष लिखापढ़ी कर वापस चले गये।

Post a Comment

0 Comments