बदलापुर,जौनपुर . बदलापुर के उसरा बाजार स्थित पावरहाउस में10एम वी ए ट्रांस फार्मर जल जाने से लगभग विद्युत आपूर्ति व्यवस्था चरमरायी हुयी है। आपूर्ति बहाल करने हेतु जे ई की देख रेख में विभागीय कर्मचारी जुटे हुए हैं।
बताते चलें कि पिछले दो दिनों से पावर हाउस में ट्रांसफार्मर जलने के कारण हो रही विद्युत कटौती से लोग उमस भरी गर्मी में बेहाल दिखे। हालांकि विभाग पूरी तरह विधुत सप्लाई ठीक करने में जुटा हुआ है।इस बाबत जे ई नईम अख्तर अंसारी से जानकारी लेने पर उन्होंने बताया कि पावर हाउस में 10एम वी ए का ट्रांसफार्मर जल गया था ट्रांसफर्र बदला जा रहा है जो कि चार्ज होने के पश्चात विद्युत आपूर्ति सामान्य तौर से बहाल हो जायेगी। फिल हाल इस उमस भरी गर्मी से पूरा क्षेत्र परेशान हैं वहीं विधुत की आपूर्ति न होने से किसान परेशान हैं न हर में पानी नहीं ताल तलैईऐ में पानी नहीं धान की बेरन खेतों में सूख रही विधुत की आंख मिचौली से सभी क्षेत्र जन परेशान हाहाकार मचा है सप्लाई को लेकर अब विभाग के ऊपर सभी की निगाहें टिकी है
0 Comments