जौनपुर। सिराजे हिंद जौनपुर के उत्सव होटल में कल 24 जुलाई को दोपहर 12 बजे से आयोजित भव्य कार्यक्रम में कृपाशंकर सिंह का जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन किया जाएगा। भाजपा में जाने के बाद कृपाशंकर सिंह पहली बार अपने गृह जनपद आ रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी की तरफ से उनके स्वागत की जोरदार तैयारियां की गई हैं। कृपाशंकर सिंह के सम्मान समारोह में उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री मोती सिंह के अलावा गोरखपुर के सांसद फिल्म अभिनेता रवि किशन विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे। जौनपुर के दोनों भाजपा सांसदों के अलावा भाजपा विधायक तथा पदाधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरने के बाद से लेकर जौनपुर पहुंचने तक 51 स्थानों पर कृपाशंकर सिंह का उनके शुभचिंतकों द्वारा स्वागत किया जाएगा।
#JaunpurLive : भाजपा में जाने के बाद पहली बार जौनपुर आगमन पर कृपाशंकर सिंह का कल भव्य सम्मान
byNaya Sabera Network
-