#JaunpurLive : हर पल धूप-छांव भूमि प्रतिपल छुती है
निस्वार्थ भावनाओं में सबके लिए जीती है।
गैरों के लिए जहां समान व्यवहार है
बेसहारों के लिए यहां समान अधिकार है।
कर्तव्य कि सीढ़ी भी अत्यंत विशाल है,
समाज कि धारणाओं से अनगिनत सवाल है।
विचारों का आदान-प्रदान भावनाएं है
हर एक इन्सान कि कर्त्तव्य कथाएं है।
अनचाहे आशाओं में जीता संसार है
स्वयं के स्वाथों से जुड़ा इनका विचार है।
इस भीड़ भरी दुनिया में अकेला हर इंसान है
सभी के हाथों में जिम्मेदारीयों के निशान है।
अकेले लड़कर सबका अधिकार दिलाना है
हर एक युवा को भारत कि शान बढ़ाना है।
असहायों का मसीहा बन नया समाज बनाना है
हर एक पत्रकार को कृष्णा बन बदलाव लाना है।
युवा लेखिका-ऑंचल सिंह
जौनपुर (उत्तर प्रदेश)।
0 Comments