#JaunpurLive : विश्वविद्यालय में प्रधानमंत्री के उदबोधन का सीधा प्रसारण देखा



जौनपुर।  राष्ट्रीय शिक्षा नीति के एक वर्ष पूर्ण होने पर शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा ऑनलाइन आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उदबोधन का सीधा प्रसारण वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल वि·ाविद्यालय के कुलपति सभागार में गुरु वार को देखा गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में नई शिक्षा नीति से शिक्षा जगत में होने वाले परिवर्तनों के विविध आयामों पर विस्तार से अपनी बात रखी। उन्होंने शिक्षण संस्थानों से नई पीढ़ी को तैयार करने में मां की भूमिका निभाने के लिए अपील भी की। उन्होंने मातृभाषा में विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान किए जाने की भी चर्चा अपने संबोधन में किया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के एक वर्ष पूर्ण होने पर शिक्षा मंत्रालय द्वारा आठ दिवसीय वेबीनार का आयोजन भी किया गया है। कुलपति प्रो. निर्मला एस मौर्य ने कहा कि वि·ाविद्यालय राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जो सुझाव दिए गए हैं उन्हें निश्चित अमल में लाया जाएगा। कार्यक्रम में वित्त अधिकारी संजय कुमार राय, कुलसचिव महेंद्र कुमार, वीएन सिंह,विनीत कुमार, दीपक सिंह, बबिता, अमृतलाल, डॉ सुरजीत कुमार, डॉ के एस तोमर, डॉ अमित वत्स, लक्ष्मी मौर्य व अन्य शिक्षक एवं अधिकारी भी मौजूद रहे।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534