जौनपुर। मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक पंचम मंडल वाराणसी गुरूवार को जौनपुर पहुंचे जहां बेसिक शिक्षा अधिकारी डा.गोरखनाथ पटेल ने उनका स्वागत किया। कार्यालय के सभागार कक्ष में जनपद में संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति बिंदुवार समीक्षा की गई। बैठक में वित्त एवं लेखाधिकारी एवं मंडलीय सहायक एवं मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक वाराणसी कार्यालय के संबंधित पटल सहायक एवं मंडलीय समन्वयक एमडीएम के साथ जिले के समस्त समयवयक व एबीएसए व अन्य अधिकारियों के साथ चर्चा की गई। इस दौरान सहायक शिक्षा निदेशक ने अधिकारियों को पंद्रह दिवस के अंदर सुधारात्मक प्रगति लाने हेतु स्पष्ट निर्देश दिये।
0 Comments