शाहगंज,जौनपुर। क्षेत्र के बद्दौपुर गांव में मामूली विवाद को लेकर चले लाठी डंडे में सात लोग घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहंुची कोतवाली पुलिस ने सभी को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार बद्दौपुर गांव निवासी रिजवान पुत्र निसार अहमद, जीशान (19) पुत्र निसार अहमद, दिलशाद (45) पुत्र हकीमुद्दीन, फहद अहमद (51) पुत्र हकीमुद्दीन, मोहम्मद आरिफ (21) पुत्र फहद, जैद (17) पुत्र नौशाद व अंजव (17) पुत्र बृजेश कादर का मामुली विवाद को लेकर भाइयों में हुई मारपीट की घटना मे चले लाठी डंडे से सभी घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहंुची पुलिस ने सभी को उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
Tags
recent