#JaunpurLive : हिन्दू समाज को एक सूत्र में रखना ही विहिप का लक्ष्य: नरपत

#JaunpurLive : हिन्दू समाज को एक सूत्र में रखना ही विहिप का लक्ष्य: नरपत


मछलीशहर,जौनपुर। देश के कोने-कोने में फैले सौ करोड़ से अधिक हिन्दुओं को एकत्र कर एक सूत्र में पिरोना और उनका एकत्रीकरण करना ही वि·ा हिन्दू परिषद का मुख्य लक्ष्य है । उक्त बातें वि·ा हिन्दू परिषद के केन्द्रीय मंत्री नरपत ने नगर स्थित एक पैलेस में वि·ा हिन्दू परिषद की विभाग बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि हाल ही में हरियाणा में सम्पन्न हुई केन्द्रीय प्रन्यासी मण्डल की बैठक में कई प्रस्ताव पारित किए गए। जिसमे देश मे मुस्लिम और ईसाई समुदाय द्वारा बड़े पैमाने पर धर्मान्तरण कराने पर तत्काल रोक लगाने और हिन्दुओं के धर्मस्थलों को तत्काल सरकारी नियन्त्रण से मुक्त कराने और इसके लिए केन्द्रीय कानून बनाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास कर केन्द्र सरकार के पास भेजा गया। उन्होंने कहा कि आज भी समाज मे काफी विषमताएं है जिसे दूर करने के लिए हमें सामाजिक समरसता पर अधिक जोर देना होगा। हमें आदिवासी बनबासी क्षेत्रों सहित अपने आसपास के क्षेत्रों में भी सेवा के कार्य करने होंगे। सेवाकार्यों से हमारे सम्बन्ध लोगों से प्रगाढ़ होंगे। काशी प्रान्त के संगठन मंत्री मुकेश ने कहा कि संगठन को विस्तार देने एवं कार्यक्रमों तथा त्योहारों को मनाने के लिए आगामी छह माह की योजना पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए अखण्ड भारत संकल्प दिवस, स्थापना दिवस, दुर्गा अष्ठमी एवं गीता जयन्ती के कार्यक्रमों की सफलता के लिए कार्यकर्ताओं से अभी से ही तैयारी में लग जाने का निर्देश दिया गया। नगर मन्त्री एवं पैलेस के अधिष्ठाता लक्ष्मी प्रकाश ने आए हुए केन्द्रीय मंत्री नरपत को शाल ओढ़ाकर एवं भगवान श्रीराम का चित्र प्रदान कर सम्मानित किया। बैठक में विभाग कार्याध्यक्ष डॉ. उदय राज सिंह, दीपक शुक्ल, राज कुमार पटवा, बालेन्दु, सत्येन्द्र, राम सहाय पाण्डेय, जिला मन्त्री विशम्भर नाथ, डॉ. राकेश दुबे, जनमेजय तिवारी,  राजेश गुप्ता, विजय सिंह आदि उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534