लॉकडाउन के दौरान के सभी एफआईआर वापस लिया जाये
जौनपुर। उ.प्र. उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद बनवारी लाल कंक्षल ने सरकार से मांग की है कि कोरोना महामारी के दौरान सभी जिलों तहसीलों में व्यापारियों का भारी नुकसान हुआ है। दुकान के कर्मचारियों को वेतन तक देने में भारी कठिनाई हो रही है। बिक्री बंद होने के कारण प्रदेश के बाहर से आने वाले माल का भुगतान न भेज पाने से माल मिलना मुश्किल हो रहा है। इस समय प्रदेश में शनिवार व रविवार को दो दिनों की साप्ताहिक बंदी चल रही है। वह रविवार को नगर के होटल में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की बंदी और मंदी के कारण व्यापारी इस समय बहुत पीडि़त हैं। लॉकडाउन के दौरान व्यापारियों के विरूद्ध हुए एफआईआर को वापस लिया जाये। सरकार ने उसे किसी प्रकार की राहत नहीं दी है। श्री कंक्षल ने कहा कि प्रदेश व्यापार मंडल ने 12 मई को एक पत्र लिखकर मुख्यमंत्री से मृतक व्यापारियों को दस लाख रूपये का आर्थिक मुआवजा देने की मांग की थी। लेकिन इस संबंध में सरकार ने अभी तक कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया। जबकि प्रदेश के कोविड से मृतक कर्मचारियों को सरकार पचास लाख रूपये का मुआवजा दे रही है। जनता की सेवा करने वाले व्यापारियों के प्रति ऐसा रवैया उचित नहीं है। मुख्यमंत्री शीघ्र व्यापारियों के लिए आर्थिक पैकेज की घोषणा करें। इससे व्यापारियों को कुछ राहत मिलेगी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष व प्रदेश सचिव इंद्रभान सिंह इंदू, आरिफ हबीब, शकील अहमद सहित अन्य व्यापारी नेता मौजूद रहे।
0 Comments