जौनपुर। टीडी पीजी कालेज और टीडी इंटर कालेज की दुकानों को सीज करने पहुंचे नगर मजिस्ट्रेट और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं में नोक झोंक हुई। हलांकि सिटी मजिस्ट्रेट ने इंटर कालेज की जो सड़क पर दुकाने थीं उसको तो सीज कर दिया लेकिन जब टीडी पीजी कालेज की दुकानों को सीज करने गये तो विश्व हिंदू परिषद के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया। उनका कहना था कि झील एवं सरकारी जमीन पर कब्जा किये 1600 लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं किया। अपनी रोजी रोटी चला रहे दुकानदारों को प्रशासन बेदखल कर रहा है। प्रशासन की तानाशाही नहीं चलने दी जायेगी। इस संबंध में नगर मजिस्टे्रट से संपर्क कि या गया तो उन्होंने बताया कि दुकानदार दुकान खाली करने के लिए दो दिन का समय मांगा है। अगर दो दिन के अंदर दुकान खाली नहीं करेगें तो दुकानदारों को खिलाफ विधिक कार्रवाई की जायेगी।
Tags
recent