बदलापुर जौनपुर. क्षेत्र के सभी गांवों मेकोरोना महामारी को ध्यान में रख कर मुसलामानों ने अपने पव को सादगी ढंग से मनाया सुबह सभी एक दुसरे को बधाई दी फिर शाम को एक दुसरे के यहांबारी बारी से कम संख्या में पहुंचे और ईद उल अजहा की रस्म अदायगी पूरी किया क्षेत्र में ईद उल अजहा सौहार्द पूर्ण रुप से हर गांव में मनाया हिन्दू मुसलमान गगा जमुनी भारतीय संस्कृति में एक दुसरे को बधाई दिया गया प्रशासन की नजर हर गांव पर रही पुलिस चक्रमण करती देखी गई .