सुइथाकलां,जौनपुर । सरपतहां थाना के सरायमोहिउद्दीनपुर बाजार में मंगलवार को दर्शन कर वापसी के दौरान आ रहे बाइक सवार दम्पति की गोद से गिरकर नवजात की मौत हो गई|परिजन उसका दफन कर दिए|
प्राप्त जानकारी के अनुसार चौकी क्षेत्र के बुढ़ूपुर गांव निवासी दीपचन्द मंगलवार. को अपनी पत्नी और 5 माह की बच्ची आरुची को लेकर बाइक द्वारा बुढ़िया माई दर्शन करने गये थे|वापस आते समय सरायमोहिउद्दीनपुर बाजार में उक्त नवजात अनियन्त्रित होकर गिरने से गम्भीर अवस्था में घायल हो गई |आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया|जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया|घटना के परिजन रोते बिलखते घर ले गए और उसको दफन कर दिए|
0 Comments