सभी त्योहार देते हैं प्रेम और सौहार्द का संदेश- प्रभारी निरीक्षक
सुइथाकला- स्थानीय सरपतहां थाना परिसर में आगामी श्रावण मास में कांवर यात्रा-जलाभिषेक व ईद-उल-अजहा (बकरीद)त्योहार के मद्देनजर कोविद नियमों की परिधि में क्षेत्रीय धर्मगुरूओं, प्रबुद्ध एवं गणमान्य लोगों की उपस्थिति में पीस कमेटी की बैठक प्रभारी निरीक्षक देवी वर शुक्ल की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक में प्रभारी निरीक्षक ने उपस्थित लोगों की समस्याओं के विषय में जानकारी लेने के साथ हीं समाधान के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि कोरोना संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नही हुआ है इसलिए घर पर हीं सुरक्षित तरीके त्योहार मनाएं। ईद-उल-अजहा का त्यौहार त्याग,बलिदान और समर्पण का संदेश देता है। इसलिए सभी लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए एक दूसरे का सहयोग कर शांति के वातावरण में त्यौहार मनायें।सर्वधर्म समभाव हीं भारतीय संस्कृति का मूल आधार है और सभी त्योहार आपसी प्रेम सौहार्द और भाईचारे का संदेश देते हैं।पुलिस क्षेत्र में शान्ति ब्यवस्था कायम रखने हेतु कृतसंकल्प है ।अशांति फैलाने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर उपनिरीक्षक राम नारायण गिरी तथा क्षेत्रीय प्रबुद्ध लोगों में पंचम बिन्द, मनबोध,यासीन खान,महफूज अंसारी,मतीन अहमद,मो.इसराइल, अरविंद, आनन्द कुमार,दया राम यादव,अरूण कुमार सिंह,मोतीलाल समेत क्षेत्रीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।
0 Comments