बदलापुर जौनपुर . बदलापुर विधायक रमेश चन्द्र मिश्र ने स्वनिधि से मोटराइज्ड ट्राई साईकिल को जरूरत मंद दिव्यांगों में वितरण किया। साईकिल पाकर दिव्यांगों के आँखों में ख़ुशी के आंसू छलक पड़े ।
बताते चलें कि सोमवार को ब्लॉक परिसर में बदलापुर विधानसभा के जरूरत मंद दिव्यांगजनो को विधायक रमेशचंद्र मिश्र ने विधायक निधि से 39 दिव्यांगजनो को मोटराइज्ड ट्राई साईकिल व 62 को ट्राई साईकिल देकर दिव्यांगों का दिल जीत लिया और उन्हें सम्बोधित करते हुए कहा कि दिव्यांगजन उपहास के पात्र नहीं सम्मान के पात्र है।समाज को अपनी सोच बदलकर दिव्यांग की सेवा ईश की सेवा समझकर करनी चाहिए।दिव्यांग समाज के अंग हैं।लोकतंत्र की खुशहाली में इनका योगदान है।इनका समाज में सदैव सम्मान बना रहना चाहिए।इसी कड़ी में आज मै इन दिव्यांग जनों जनों को छोटी सी भेंट अर्पितकर जहां अपने को धन्य महसूस कर रहा हूं वहीं इन कृतिम यंत्रों से इनके जीवन में रौनकता आएगी साथ ही सुगमता बनी रहेगी।इसके पूर्व विधायक का क्षेत्रीय प्रबुद्धजनों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुके देकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।इस अवसर पर विकास खण्ड अधिकारी गौरवेन्दसिह मह राजगंज के प्रमुख विनय सिंह,सुनील तिवारी,विनोद शर्मा, गंगा प्रसाद सिंह,सुरेश चौहान सहित सभी पदा धिकारी, कार्यकर्ता गण आदि उपस्थित रहे।
0 Comments