#JaunpurLive : उमस भरी गर्मी में डीएम को देखने के लिए जुटी रही भीड़



अंततः मायूस होकर लोगो को लौटना पड़ा घर
बदलापुर जौनपुर . कम्पोजिट विद्यालय उदपुरगेलहवा में डीएम के आने की सूचना पर सुबह से ही ग्रामीणों का तांता लगारहा।उमस भरी गर्मी में बेहाल लोग जिला मुखिया की राह निहारते रहे।कार्यक्रम रद होने की जानकारी पर लोग मायूस होकर घरों की राह पकड़ी।
 मिली जानकारी के मुताबिक विकास खंड सहित उदपुरगेलहवा गांव स्थित कम्पोजिट विद्यालयपरजिला धिकारि के चौपाल का कार्यक्रम था।डीएम के आने की सूचना का गांव खूब गरमाया रहा। जिसको लेकर ब्लाक सहित विद्यालय परिसर में लोगों का हुजूम उमड़ा था।किन्तु प्रोग्राम कैसिल होने के चलते लोगों को बैरंग अपने घरों पर लौटना पड़ा।जिससे लोगों में मायूसी देखी गई।भीड़ में किसी के गुनगुनाने की ध्वनि दिल के अरमा आंसुओं में बह गये भी सुनाई पड़ी।    लोग अगर बगल झाक कर बाहबाह करने लगे 
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534