मुंबई: कोरोना संक्रमण काल में अन्य राजनीतिक दलों की तुलना में शिवसेना ,जनता की मदद में सबसे आगे रही। शिवसेना के नगरसेवक और नगरसेविकाएं अपने अपने वार्डों में 24 घंटे जनता की सेवा में लगे रहे। शिवसैनिकों ने जरूरतमंदों की हरसंभव मदद की। दहिसर पूर्व की रावलपाड़ा स्थित शिवसेना शाखा क्रमांक 4 में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए शिवसेना प्रवक्ता आनंद दुबे ने उपरोक्त बातें कहीं। उन्होंने कहां कि मुंबई उपनगर के पालक मंत्री श्री आदित्य ठाकरे के मार्गदर्शन में शिवसेना द्वारा अनेक जनहित कार्य किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में जरूरतमंदों को मुफ्त छतरी तथा नौजवानों को कैरम बोर्ड वितरित किया गया। इस अवसर पर शिवसेना सचिव सूरज चव्हाण, विधायक बिलास पोतनीस , स्थानीय नगरसेविका सुजाता पाटेकर ,उमेश पाटेकर आदि उपस्थित रहे।
0 Comments