#JaunpurLive : शहर के बड़े सर्राफा कारोबारी कीर्तिकुंज के कई ठिकानों पर छापा

#JaunpurLive : शहर के बड़े सर्राफा कारोबारी कीर्तिकुंज के कई ठिकानों पर छापा


सीबीआई और एसआईटी के ताबड़तोड़ छापेमारी से मचा हड़कंप
जौनपुर। शहर के बड़े सराफा कारोबारी और प्रतिष्ठित कीर्ति कुंज फर्म के एमडी के घर और ऑफिस (एक ही में है) पर सीबीआई की टीम ने छापेमारी की है। सीबीआई की इस कार्रवाई से शहर भर में हड़कंप मचा है। सर्राफा कारोबारी के आईईएस (भारतीय इंजीनियरिंग सेवा) दामाद की आय से आय से अधिक संपत्ति मामले में सीबाआई लखनऊ की टीम ने ये छापेमारी की है। शहर कोतवाली क्षेत्र के चहारसू चौराहा स्थित नन्हे लाल सेठ की दुकान है। वह कीर्ति कुंज के विभिन्न फर्मों के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। इसी दुकान से सटा उनका मकान भी है, जिसमें सभी फर्मों की एक ऑफिस है। शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे सीबीआई विभाग की टीम स्थानीय पुलिस के साथ छापेमारी के लिए पहुंची। पुलिस सूत्रों ने बताया कि नन्हे लाल सेठ का दामाद नवनीत आईईएस (भारतीय इंजीनियरिंग सेवा) लखनऊ में तैनात है। उसके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामला का आरोप है। इसकी जांच में सीबीआई जुटी है। जांच के क्रम में ही सीबीआई की एक टीम नवनीत के ससुराल पहुंची है। ससुराल के लोगों से पूछताछ की जा रही है। कीर्तिकुंज फर्म की पहले भी जमीन और कई मंजिला इमारत को लेकर मामला सुर्खियों में था। जनपद में ताबड़तोड़ सीबीआई और एसआईटी की छापेमारी से हड़कंप मचा हुआ है। अनुमान लगाया जा रहा है कि सीबीआई और एसआईटी के छापे में कई और बड़े दुकानदार व सर्राफा व्यवसायी आ सकते हैं। सूत्रों की माने तो कर चोरी करने वाले कई प्रतिष्ठान्न अभी भी हैं लेकिन वह कर चोरी बड़ी सतर्कता से करते हैं लेकिन सीबीआई की मार से बचना नामुमकिन है। सीबीआई अब ऐसे लोगों की सूची तैयार कर रही है जो व्यवसाय तो बड़े पैमाने पर व्यापार करते है लेकिन कर कम जमा करते हैं। ऐसे लोगों पर सीबीआई की पैनी निगाहें है। 


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534