जनपद में दूसरे स्थान पर रहा उमानाथ सिंह विद्यालय का परीक्षाफल
नेहरू बालोद्यान, हरिहर पब्लिक स्कूल, सूर्यबली सिंह, प्रसाद इंटर नेशनल स्कूल, सेंट जोसेफ, सेंट जेवियर्स स्कूल का परीक्षा परिणाम कोरोना काल में भी बेहतर रहा
सूर्यबली सिंह सीनियर सेकेंड्री स्कूल
उमानाथ सिंह सीनियर सेकेंड्री स्कूल
सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंड्री स्कूल
प्रसाद इंटर नेशनल स्कूल
नेहरू बालोद्यान
जौनपुर। कोरोना महामारी के दौरान शुक्रवार को सीबीएससी बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इस साल भी छात्राओं ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा फल में आगे रहीं। जिले में पहले स्थान पर सेंटपैट्रिक का परीक्षा परिणाम 98.8 रहा तथा दूसरे स्थान पर उमानाथ सिंह सीनियर सेकेंड्री स्कूल 97.80 प्रतिशत रहा। नेहरू बालोद्यान, हरिहर पब्लिक स्कूल, सूर्यबली सिंह सीनियर सेकेंड्री स्कूल, प्रसाद इंटर नेशनल स्कूल तथा सेंट जेवियर, सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंड्री स्कूल का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा। इसी क्रम में उमानाथ सिंह जूनियर सेकेंडरी स्कूल के शिवा सिंह 97.80, कुंदन यादव 96.80, संजना सरोज 96, आंकाक्षा सिंह 95.20, अमिशा पांडेय 95, श्रुति प्रकाश पांडेय 95, यशस्वी सिंह 94.80, ओम चौधरी 94.60, कृतिका सिंह 94 .40, सिरीजन सिंह 94.40 और श्रेयांस यादव 94.20 प्रतिशत। उमानाथ सिंह स्कूल का इंटर का परीक्षा फल शतप्रतिशत रहा। 173 छात्रों में से 44 छात्र 90 प्रतिशत से ऊपर रहे। कालेज के प्रबंधक शिवेन्द्र प्रताप सिह ने कहा कि इस साल भी बेहतर परीक्षा परिणाम ले आने में शिक्षकों की अहम भूमिका रही। कुशल शिक्षकों द्वारा पठन पाठन की व्यवस्था करने के कारण ही कालेज अपने बेहतर परीक्षा परिणाम को कायम किया हुआ है। श्री सिंह ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। इसी प्रकार नेहरू बाल विद्यान सीनियर सेकेंड्री स्कूल में राघवेंद्र सरोज 95.20 प्रतिशत पाकर पहले स्थान पर रहे तथा विवेक यादव 94.8 प्रतिशत पाकर दूसरे स्थान पर रहे। अंजली तिवारी 94.6, अनन्या पांडेय 94.2, प्रियांशू यादव 92.8, संगम यादव 90.8, ज्ञानेंद्र यादव 90.6,कादम्बरी सिंह 89, प्रांजलि सिंह 89, शिवम शर्मा 88.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। कालेज के प्रबंधक डा.सीडी सिंह ने कहा कि नेहरू बालोद्यान सीनियर सेकेंड्री स्कूल का परीक्षा फल इस साल भी बेहतर रहा। राघवेंद्र सरोज ने 95.20 पाकर कालेज में पहले स्थान पर रहा। विद्यार्थियों के उज्जव भविष्य की कामना करता हूं। इसी प्रकार प्रसाद इंटरनेशनल स्कूल में निकिता यादव 95.8 प्रतिशत पाकर पहले स्थान पर रहीं तथा अंजली चौहान 95.6 प्रतिशम पाकर दूसरे स्थान पर रहीं, हर्ष उपाध्याय 95 प्रतिशत तथा 20 छात्र-छात्राओं ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त कर सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्राओं की सूची में शामिल हो गयीं। विद्यालय के चेयरमैन इं. बीपी यादव एवं डायरेक्टर रजनी देवी तथा प्रधानाचार्य संगीता मेहरोतत्रा ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कोरोना काल में भी सर्वोच्च अंक प्राप्त करके यह प्रमाणित कर दिया है कि शिक्षा किसी परिस्थति का मुहताज नहीं है। शिक्षण संस्थान सेंट जोसेफ रासमंडल के विद्यार्थियों ने एक बार फिर अपना परचम लहराया जिसमें मरियाम फात्मा 95.8 प्रतिशत पाकर विद्यालय में पहले स्थान पर रहीं वहीं मुस्कान राय 95.6 प्रतिशत पाकर दूसरे स्थान पर तथा तूबा आरिफ 94.4 प्रतिशत अंक पाकर तीसरे स्थान पर रहीं। नौ बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक तथा 28 बच्चों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये। विद्यालय के चेयरमैन नोमाना खान व प्रधानाचार्य सुनीता स्थाना ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस मौके पर विद्यालय के सभी वरिष्ठ शिक्षक उपस्थित रहे। इसी प्रकार हरिहर पब्लिक स्कूल में आदर्श कुमार दूबे 97.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में पहले स्थान पर रहे। निकिता बरनवाल व शिवम सेठ 92.20 पाकर दूसरे स्थान पर रहे, शिवाली गुप्ता व प्रिया यादव ने 92 प्रतिशत अंक पाकर तीसरे स्थान पर रहीं। हरिहर सिंह पब्लिक स्कूल का इस साल भी परीक्षा फल बेहतर रहा। हरिहर पब्लिक स्कूल में इंटर मीडिएट के विद्यार्थियों ने जनपद में अपना विशिष्ट स्थान बनाने में कामयाब रहे। प्रबंधक डा. ओम प्रकाश सिंह, उप प्रबंधक श्रीमति मधुलिका सिंह, प्रधानाचार्य डा. पूनम पांडेय, डा. वंदना सिंह, अमित प्रकाश सिंह, पवन प्रकाश सिंह, छाया सिंह तथा अन्य शिक्षकों ने बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। इसी प्रकार सूर्यबली सिंह सीनियर सेकेंड्री स्कूल में आयुश यादव व रूपाल सिंह 93 प्रतिशत, ताशु श्रीवास्तव 92.20, सत्य निषाद 89.20, रोहित कुमार पांडेय 88.20 तथा विशमशील यादव 87 प्रतिशत अंक पाकर परीक्षा पास किये। कालेज के प्रबंधक प्रो. एसपी सिंह सहित शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने अच्छे अंक से पास करने वाले विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
0 Comments