बदलापुर,जौनपुर । ब्लाक परिसर में प्रमुख पद उम्मीदवारों का पर्चा दाखिल होते समय पुलिस व्यवस्था चाक चौबंद रही। इसी बीच नगर पंचायत वार्ड नं11 भलुवाही बिंद बस्ती की महिलाएं रास्ते के विवाद को लेकर ब्लाक के मुख्य गेट पर धमक पड़ी। महिलाओं का हुजूम देखते ही कोतवाल स्तब्ध हो गए। पूंछतांछ में महिलाओं ने बताया कि पड़ोस के कुछ दबंग लोग आमरास्ते में अव रोध उतपन्न कर रहे हैं। जिसको लेकर थाने गयी थी। वहां से हमलोगों को विकासखंड भेज दिया गया।कोत वाल ने समझा बुझाकर महिलाओं को वापस थाने में बुलाया है।जिसमे मंजू, हेमा, कर्मा, सतना, राजकुमारी, रीता, चमेली, जड़ावती, सुनीता आदि मौजूद रही।
0 Comments