बदलापुर,जौनपुर । बदलापुर ब्लाक में प्रमुख पद के उम्मीदवारों का पर्चा दाखिल करते समय दो प्रमुख पतियों की तू तू मै-मै से ब्लाक परिसर में अफरा तफरी मच गयी। मामला तूल पकड़ने से पूर्व पुलिस व्यवस्था के चलते मामला कुछ नरम पड़ गया।लोग अपने गंतब्य को रवाना हो गए।
बताते चलें कि बदलापुर ब्लाक परिसर में पार्टियों के समर्थित कंडिडेट महिलाओं ने अपना अपना पर्चा दाखिल किया।जिसमें बी जे पी समर्थित ज्योति पत्नी मनोज सिंह सोमवंशी निवासी बुढ़ने पुर, सपा समर्थित गीता पत्नी अखिलेश सिंह निवासी ठेगुआ तियरा, बस पा समर्थित आशा पत्नी अरुण यादव निवासी बलुआ ने अपना अपना पर्चा दाखिल किया। इसी बीच किसी बात को लेकर सपा व भाजपा समर्थित प्रमुख पतियों में किसी बात को लेकर तू तू मै मै होने लगा।मामलेकी गम्भीरता को लेकर पुलिस के होश उड़ गए। मामला नरम होने पर पुलिस ने राहत की सांस ली।
0 Comments