Adsense

#JaunpurLive : राजस्थानी बोलियों की काव्य गोष्ठी

      
राष्ट्रीय साहित्यिक सामाजिक एवम सांस्कृतिक संस्था काव्यसृजन की एक और पहल, सारे भारत को एक सूत्र में तभी जोड़ा जा सकता हैं ज़ब हम आपस में अपने भारत की बोली भाषा में वार्तालाप कर सकें, एक दूसरे की बात समझ सकें, इसमें साहित्य की भूमिका के निर्वाह की भावना से  राजस्थानी भाषा की मिठास भरी मारवाड़ी बोली के संग उसकी अन्य बहनों हाड़ौती, शेखावाटी आदि से जन सामान्य का परिचय हो सके इस हेतु काव्य सृजन के  ऑनलाइन पटल पर एक अद्भुत आयोजन  किया जा रहा हैं यह आयोजन .. रविवार 11जुलाई सायं 05 बजे से गूगल मीट पर होगा,इस आयोजन में राजस्थान में बोली जाने वाली लगभग सभी बोलियों के प्रतिष्ठित - मर्मज्ञ कवि - कवियित्रीयों से सुसज्जित कार्यक्रम का संचालन बूँदी के निवासी चालीसा सम्राट के रूप में लोकप्रिय  प्रसिद्ध साहित्यकार श्री रामेश्वर शर्मा " रामू भैया " करेंगे,
   कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुम्बई के सुप्रसिद्ध समाजसेवी श्री दीनदयाल जी मुरारका एवम कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में कोटा, राजस्थान के विद्वान् साहित्यकार श्री विष्णु शर्मा " हरिहर " जी की उपस्थिति एवम सानिध्य प्राप्त होगा,
आमंत्रितों में सर्वश्री --डॉ. नीता अग्रवाल ( बांसवाड़ा ) ; रामदयाल मेहरा ( झालावाड ) ; ड़ॉ. अनीता वर्मा ( भीम मण्डी ) ; चन्द्र प्रकाश पोद्दार ( गुवाहाटी ) ; ड़ॉ. रेणु सिरोया " कुमुदिनी " ( उदयपुर ) ; श्रीमती शोभा चन्दर ( जयपुर ) ; योगिराज " योगी " (कोटा )

डॉ श्रीहरि वाणी जी के संयोजन में अपनी महक बिखेरने आ रहे हैं|
        मित्रों काव्यसृजन ने इसके पहले मराठी बांग्ला भोजपुरी में आयोजन कर चुकी है और कर रही है|इसी कड़ी में 11 जुलाई को राजस्थानी भाषा में आयोजन करने जा रही है|आप सभी साहित्य प्रेमी पधार कर ख्यातिलब्ध कवियों को सुनें और आनंद ले़|काव्यसृजन और भाषाओं में आयोजन करने के लिए तत्पर है|पर और भाषा वाले हमसे सम्पर्क कर हमारे पटल से अपनी भाषा का प्रसार करने के लि हमारी संस्था से सम्पर्क कर सकते हैं|स्वागत है सबका पर विदेशी भाषा को छोड़ अन्य सभी भारतीय आंचलिक भाषा के प्रचार प्रसार व उत्थान हेतु संस्था काव्यसृजन सदैव तत्पर है|

Post a Comment

0 Comments