Adsense

#JaunpurLive : कुर्ला में एनआरएस फाउंडेशन ने किया वाचनालय का सुशोभीकरण

#JaunpurLive : कुर्ला में एनआरएस फाउंडेशन ने किया वाचनालय  का सुशोभीकरण


मुंबई । कुर्ला पश्चिम स्थित कर्मवीर भाऊराव पाटील वाचनालय प्रबोधिनी का सुशोभिकरण एनआरएस फाउंडेशन द्वारा किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार अनुराग त्रिपाठी, आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली, एनआरएस फाउंडेशन के अध्यक्ष नितेश राजहंस सिंह, अजय शुक्ला, ज्युलियस जॉन, प्रकाश चौधरी उपस्थित थे। वरिष्ठ पत्रकार अनुराग त्रिपाठी ने कर्मवीर भाऊराव पाटील के कार्यों पर प्रकाश डाला। अनिल गलगली ने सरकारी योजना आम लोगों तक पहुँचाने के लिए कल्याणकारी कार्यक्रम इस वाचनालया से होने पर संतोष जताया। नितेश राजहंस सिंह ने सामाजिक सदभावना को बढ़ाने पर एनआरएस फाउंडेशन कार्यरत होने की जानकारी दी। रुग्ण मित्र विनोद साडविलकर ने आभार माना। इस मौके पर डॉ संजय ठाकुर, गिरीश कटके, राजेंद्र गायकवाड़, अजीज खान, सलीम शेख, सुदर्शन जाधव, आनंद सरतापे, धनंजय पवार, महेंद्र भास्कर, राम चव्हाण, सुभाष मांदले, श्रुती गमरे, श्रध्दा बनसोडे, सीमंतिनी खोपकर, प्रिया पाटील, विनय गायकवाड़, संतोष वेंगुर्लेकर, चारूदत्त पावसकर, रमेश चव्हाण, विजय माने, मंगेश मालोंडकर, रमा शंकर, दिनेश पांचाल आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments