Adsense

#JaunpurLive : अधिवक्ता ने की आत्महत्या

#JaunpurLive : अधिवक्ता ने की आत्महत्या


सुसाइड नोट व मोबाइल पुलिस ने लिया कब्जे में 
खेतासराय,जौनपुर। क्षेत्र के अब्बोपुर गांव में शुक्रवार की सुबह एक युवा अधिवक्ता ने पत्नी से विवाद के चलते कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। दरवाजा न खुलने पर पड़ोस के एक व्यक्ति की मदद से दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा गया। मौके पर एक सुसाइड नोट पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार अब्बोपुर गांव के  संतोष कुमार बिंद 30 पुत्र बंशूराम बिंद दीवानी न्यायालय में अधिवक्ता के तौर पर प्रैक्टिस  करते थे। संतोष की  पत्नी प्राथमिक विद्यालय बरंगी में सहायक अध्यापिका हैं। दोनों की शादी के पांच साल बाद भी उन्हें कोई औलाद नहीं है। बताया जाता है  गुरु वार को मृतक अधिवक्ता सन्तोष के साले और ससुर उसके घर अब्बोपुर  आए थे। पति पत्नी के विवाद को लेकर उसके साले के बीच काफी बहस हुई थी। बात इतनी बढ़ गई कि संतोष कुमार के ससुर अपनी बेटी  नीरा को अपने साथ लेकर मायके चले गए थे। इस बारे में प्रभारी  निरीक्षक राजेश यादव ने बताया कि पति पत्नी के विवाद में युवक ने फांसी लगा ली है । अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। सुसाइड नोट का मामला जांच का विषय है।

Post a Comment

0 Comments