शाहगंज,जौनपुर। तहसीलदार न्यायालय में गत बुधवार को एक पत्रावली को लेकर तहसील अधिवक्ता सुभाष चंद यादव व तहसील कर्मी राकेश पासवान से विवाद हो गया। कोतवाली पुलिस ने राकेश पासवान की तहरीर पर अधिवक्ता के विरु द्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है अब अधिवक्ता की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शुक्रवार को तहसील परिसर में कर्मचारियों ने धरना प्रदशर््ान करते हुए अधिवक्ता की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े है। गत बुधवार को तहसील अधिवक्ता सुभाष यादव तहसीलदार न्यायालय में पहुंचे और एक विचाराधीन मुकदमे की फाइल को लेकर वहां मौजूद कर्मचारियों से कहासुनी होने लगी इसीलिए मौजूद अन्य कर्मचारियों से भी उनकी कहासुनी होने लगी इस बात को लेकर दोनों पक्षों में काफी विवाद हुआ। गुरु वार को सभी कर्मचारी आक्रोशित होते हुए सैकड़ों की संख्या मे तहसीलदार अभिषेक राय नायब तहसीलदार अमित सिंह के साथ कोतवाली पहुंचे और आरोपी अधिवक्ता सुभाष चंद यादव के खिलाफ अनुसेवक राकेश पासवान ने  तहरीर दी। पुलिस ने राकेश पासवान की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। शुक्रवार को अधिवक्ता सुभाष चंद्र यादव की गिरफ्तारी को मांग को लेकर तहसील कर्मियों ने कार्य बहिष्कार करते हुए परिसर में धरना प्रदशर््ान शुरू कर दिया है। तहसील कर्मियों ने कहा कि जब तक अधिवक्ता की गिरफ्तारी नहीं होती है तब तक धरना प्रदशर््ान जारी रहेगा।
#JaunpurLive : अधिवक्ता की गिरफ्तारी को लेकर तहसील कर्मियों का धरना प्रदर्शन
byNaya Savera Network
-
