नव निर्वाचित ग्राम प्रधान एव बीडीसी का प्रमुख सत्येन्द्र सिंह ने किया सम्मानित
मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। स्थानीय ब्लॉक मुख्यालय परआयोजित एक समारोह में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान एव बीडीसी का ब्लॉक प्रमुख सत्येन्द्र सिंह ने सम्मान किया। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जीत हासिल करने वाले ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्यों को कार्यक्रम के दौरान अंगवस्त्रम देकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए पूर्व सांसद कृष्ण प्रताप सिंह ने सभी को अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का बोध कराया साथ ही गांव और क्षेत्र के विकास में लग जाने को कहा। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा संचालित सभी प्रकार के लाभकारी योजनाओं का लाभ गांव के अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचाया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि गरीबों के सम्मान में भाजपा सदैव उनके साथ खड़ी है । नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख सत्येंद्र सिंह फंटू ने कहा कि सरकार का पंचायत प्रतिनिधियों में पूरा वि·ाास है और सरकार सभी का सम्मान करती है। भाजपा सरकार क्षेत्र के विकास के लिए पूरी तरह से संकल्पित है। सभी का सम्मान इस सरकार में हो रहा है ऐसे में सभी लोग अपनी जिम्मेदारी समझें और सरकार की मंशा के अनुरूप क्षेत्र के विकास में अपना सहयोग दें। इस अवसर पर ओमप्रकाश निषाद , पुष्पा शुक्ला , महेन्द्र विजय शुक्ला , राज पटेल , सुरेन्द्र विक्रम सनी , महेन्द्र बिन्द , चन्द्रेश गुप्ता , सन्तोष गुप्ता, दिलीप शर्मा , राजकुमार जायसवाल , मनीष त्रिपाठी, समस्त ग्राम प्रधान, बीडीसी सहित खंड विकास अधिकारी , एडीओ पंचायत सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
0 Comments