#JaunpurLive : बोरीवली में मनपा बच्चों ने ऑनलाइन मनाया आषाढी एकादशी

#JaunpurLive : बोरीवली में मनपा बच्चों ने ऑनलाइन मनाया आषाढी एकादशी


मुंबई: बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग द्वारा संचालित मुंबई पब्लिक पोयसर हिंदी शाला क्रमांक 1 , सुमेर नगर बोरिवली पश्चिम मे, शिक्षणाधिकारी महेश पालकर तथा उपशिक्षणाधिकारी सुजाता खरे के मार्गदर्शन में हर साल की तरह इस साल भी आषाढी एकादशी का ऑनलाईन कार्यक्रम मनाया गया।  इस कार्यक्रम मे विद्यार्थी पालक शिक्षक व अधिकारीवर्ग  पारंपारिक पोशाक परिधान करके सहभागी हुए l कार्यक्रम की शुरुआत में शाला की प्रधान अध्यापिका गीता कनवजे ने अधिकारियों तथा वारकरियो का स्वागत करते हुए विठ्ठल प्रतिमा का पूजन किया l शाला की विद्यार्थिनी कोमल मिश्रा और शिक्षिका स्वाती राइलकर ने भक्ती गीत सादर करके विठ्ठल नाम का गजर किया । विद्यार्थियों ने विविध प्रकार के नृत्य दिंडी भजन ,कथा ,हस्तकला ,चित्रकला और वेशभूषा ऐसे बहारदार कार्यक्रम  सादर किया | वेशभूषा किये गये{ ज्ञानेश्वर }गुंजन प्रजापति व  कक्षा  पहली से आठवी के विद्यार्थियों ने निकाली दिंडी यह कार्यक्रम के विशेष आकर्षण रहे l शिक्षक वर्ग से भावना चौहान और सुरेश गायकवाड ने विठ्ठल भक्ती पर गीत सादर किये 
सदर कार्यक्रम मे सहभागी सन्मा. अधीक्षक अशोक मिश्रा ,प्रशासकीय अधिकारी आर/मध्य दीपिका पाटील विभाग निरीक्षक कल्पना उंबरे, भाग्यश्री यादव ,जगदीश गायकवाड, प्राचार्य संगीत श्री सुवर्णा गौरी घैसास कनिष्ठ पर्यवेक्षक ललित पाटील, निर्देशक कार्यानुभव तृप्ती पेडणेकर ने एकादशी कि शुभेच्छा देते हुए विद्यार्थी शिक्षक का उत्साह बढाया तथा  शिक्षण संस्कृति को बढावा देनेवाली शाला ऐसा उल्लेख किया l
कार्यक्रम का ऑनलाईन सूत्रसंचालन शिक्षिका धनश्री सावे सविता यादव और कार्यानुभव शिक्षक कुशल जे वर्तक ने किया l सदर कार्यक्रम को प्रस्तुत करने के लिए पोयसर हिंदी शाळा क्रमांक -१ की मुख्याध्यापिका गीता कनवजे तथा प्रशासकीय अधिकारी दीपिका पाटील की पालक वर्ग और समाज माध्यम द्वारा सराहना की जारही है l
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534