#JaunpurLive : तकनीकी सहायक को नोटिस



बदलापुर,जौनपुर। स्थानीय विकास खंड के तकनीकी सहायक द्वारा 25 फरवरी 2008 से बिना किसी सक्षमअधिकारी के अनुमति पर ब्लॉक के टाइप टू सरकारी आवास में अनाधिकृत रूप से निवास करने को लेकर खंड विकास अधिकारी गौरवेंद्र सिंह ने नोटिस देकर तीन दिवस केभीतर स्पष्टीकरण मांगा है। गौरतलब हो कि तकनीकी सहायक राम अचल यादव विकास खंड के टाइप टू आवास में बिना किसी सक्षम अधिकारी के आदेश से लंबे अरसे से कब्जा जमाये है। ब्लॉक पटलों की जाँच के दौरान बीडीओ को जब टाइप टू भवन में बिना अनुमति के अनाधिकृत रूप से रह रहे राम अचल के रहने की जानकारी मिली तो तकनीकी सहायक को तत्काल नोटिस जारी करते हुए अनाधिकृत कब्जे के संबंध में स्पष्टीकरण की मांग का नोटिस जारी कर दिया। बीडीओ के मुताबिक यदि सन्तोषजनक स्पष्टीकरण नहीं मिला तो उनसे प्रति माह 980 रूपये की दर से लगभग बीते 156 महीनों का 152880 रूपये की धनराशि जमा कराते हुए आवास खाली कराया जायेगा। 

और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534