विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर जताया आक्रोश
सरायख्वाजा,जौनपुर। बीएड छात्र संघर्ष मोर्चा के नेतृत्व में गुरूवार को पूर्वांचल यूनिवर्सिटी में चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा अविलम्ब सम्पन्न करने और त्रष्ट निर्देशानुसार पाठ्यक्रम को 31 अगस्त तक पूरा करने को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए कुलपति व परीक्षा नियंत्रक को तीन सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। अपनी मांगों से संबंधित पोस्टर प्रदर्शन करते हुए यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। यूनिवर्सिटी गेट पर जमकर नारेबाजी हुई। बीएड चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन को एक पत्र देते हुए कहा है कि सत्र 2019-21 के चतुर्थ सेमेस्टर छात्र-छात्राओं की परीक्षा गाइड लाइन यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन ने जारी कर दिया है। कई विश्वविद्यालय ने बीएड चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा संपन्न भी करा ली है। इस संबंध में 12 जुलाई को पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में अध्ययनरत बीएड छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक को पत्र देते हुए परीक्षा शीघ्र कराए जाने की मांग किया था। जिस पर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा आश्वासन दिया गया था कि परीक्षा फार्म और परीक्षा दोनों प्रक्रिया अगस्त माह में संपन्न करा ली जाएगी। लेकिन कोई निर्णय नहीं लिया गया। जिससे नाराज विभिन्न महाविद्यालयों के सैकड़ों की संख्या में छात्र विश्वविद्यालय पहुंचे और मुख्य द्वार को बंद कर सामने धरने पर बैठ गए। छात्र-छात्राओं के हाथ में पोस्टर था जिस पर लिखा हुआ था कि बीएड चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा शीघ्र कराई जाए। करीब दो घंटे बीत जाने के बावजूद विश्वविद्यालय का कोई जिम्मेदार मौके पर नहीं पहुंचा। जिस वजह से छात्रों का प्रदर्शन जारी रहा। इससे विश्वविद्यालय में आने- जाने वाले शिक्षक,कर्मचारी,महाविद्यालय के प्रिंसिपल, प्रबंधक, संचालक व कर्मचारी को काफी दिक्कत उठानी पड़ी। करीब 2:30 बजे परीक्षा नियंत्रक बीएन सिंह एसएचओ जगदीश कुशवाहा समेत विश्वविद्यालय के कई जिम्मेदार अधिकारी प्रशासनिक भवन के नीचे पहुंचे और छात्रों को परीक्षा शीघ्र कराए जाने का आश्वसन दिया। विरोध प्रदर्शन में पूर्वांचल यूनिवर्सिटी से जुड़े विभिन्न कॉलेजो के छात्रों ने हिस्सा लिया।
0 Comments