#JaunpurLive : मूलभूत सुविधाओं को लेकर समाजसेवी ने शुरू किया धरना प्रदर्शन

#JaunpurLive : मूलभूत सुविधाओं को लेकर समाजसेवी ने शुरू किया धरना प्रदर्शन


मूलभूत सुविधाओं के साथ सहायता राशि देने की रखी मांग
बरसठी,जौनपुर। क्षेत्र के सिरौली (रनापुर) गांव में फूड प्वाइजनिंग से चार लोगों की मौत के बाद जहां प्रशासन सहित क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। वहीं क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी जज सिंह 'अन्ना' बनवासियों के मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखने को लेकर सीएमओ के निरीक्षण के बाद से ही बस्ती में आधा दर्जन वनवासियों को लेकर धरना प्रदशर््ान पर बैठे हैं। उनका आरोप है कि, घटना के बाद तंद्रा से उठे अधिकारी केवल बस्तियों में आकर कोरम पूरा कर रहे हैं। उन्होंने बताया की जिन परिवारों में चार लोगों की मौत हुई है सभी दहशत में है। पूरी बस्ती के एक तिहाई लोग घर छोड़कर फरार हैं जो बचे हैं वह खाने-पीने को मोहताज है। लेकिन किसी भी प्रशासनिक अधिकारी व नेता की ओर से इस विषय पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बल्कि वे पहले से किए गए कमियों को दूर कर खुद को बचाते नजर आ रहे हैं। घटना के बाद आनन-फानन में आधा दर्जन सफाई कर्मियों को भेजकर पूरे बस्ती में ब्लीचिंग पॉवडर का छिड़काव, नालियों की सफाई कराई जा रही है। वहीं बस्ती के घिनहु बनवासी ने बताया कि परिवार के 4 लोगों की मौत के बाद मैं पूरी तरह टूट चुका हूं। अत्यंत गरीबी के कारण समझ नहीं पा रहा हूं कि भोजन करूं या दवा। उन्होंने बताया कि हम लोग दो सौ रु पए दिहाड़ी पर कार्य करते है। सरकारी सुविधा में लगभग 50 लोगो में से 5 के राशन कार्ड बने है जिसमे थोड़े बहुत राशन मिल जाते है जिसे पूरे परिवार में मिल बांटकर ले लिया जाता है। वे डीएम का ध्यान आकृष्ट कराते हुए गरीब वनवासियों को सहायता राशि के साथ मूलभूत सुविधाओं को तत्काल प्रभाव से प्रदान करने की गुहार लगा रहे हैं।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534